कोविड महामारी का साया इकॉनमी पर अभी भी बना हुआ है। अमेरिकी निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी Goldman Sachs Group का आकलन है कि चीन की ग्रोथ अगले साल भी कोरोना के चलते प्रभावित रह सकती है। Goldman Sachs Group के आकलन के मुताबिक चीन अगले साल की पहली तिमाही जनवरी-मार्च 2023 में कोविड जीरो की नीति पर सख्ती से बना रह सकता है।