Get App

अगले साल भी कोरोना देगा चीन को झटका, Goldman Sachs ने जीडीपी ग्रोथ अनुमान में की कटौती

कोविड महामारी का साया इकॉनमी पर अभी भी बना हुआ है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2022 पर 4:50 PM
अगले साल भी कोरोना देगा चीन को झटका, Goldman Sachs ने जीडीपी ग्रोथ अनुमान में की कटौती
Goldman Sachs Group का आकलन है कि चीन की ग्रोथ अगले साल भी कोरोना के चलते प्रभावित रह सकती है।

कोविड महामारी का साया इकॉनमी पर अभी भी बना हुआ है। अमेरिकी निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी Goldman Sachs Group का आकलन है कि चीन की ग्रोथ अगले साल भी कोरोना के चलते प्रभावित रह सकती है। Goldman Sachs Group के आकलन के मुताबिक चीन अगले साल की पहली तिमाही जनवरी-मार्च 2023 में कोविड जीरो की नीति पर सख्ती से बना रह सकता है।

इसके चलते गोल्डमैन ने अगले साल के लिए चीन के इकनॉमिक ग्रोथ के अनुमान में कटौती की है। अनुमान के मुताबिक चीन की जीडीपी अगले साल 4.5 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। पहले यह अनुमान 5.3 फीसदी का था। हुई शान के नेतृ्त्व में गोल्डमैन के इकनॉमिस्ट्स ने इस साल के 3 फीसदी के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है।

Crypto Market: फेड के रेट हाइक फैसले से BitCoin में गिरावट, Binance के सीईओ ने करेक्शन को कहा हेल्दी

कब तक जारी रहेगी सख्ती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें