Foreign Direct Investment: देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का फ्लो चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीने यानि अप्रैल-दिसंबर-2023 में 13 प्रतिशत घटकर 32.03 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। मुख्य रूप से कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, टेलिकॉम, वाहन और फार्मा क्षेत्रों में कम निवेश के कारण एफडीआई घटा है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में देश में 36.74 अरब डॉलर का एफडीआई आया था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान एफडीआई 18 प्रतिशत बढ़कर 11.6 अरब डॉलर रहा, जो 2022-23 की समान तिमाही के दौरान 9.83 अरब डॉलर था।