केंद्रीय कैबिनेट फर्टिलाजर पर मिलने वाली पोषक तत्व आधारित सब्सिडी में 35 प्रतिशत कटौती को मंजूरी दे सकती है। इसके अलावा कैबिनेट मीट में आईटी हार्डवेयर के लिए 17000 रुपये की पीएलआई योजना को भी मंजूरी मिल सकती है। सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर बताया है कि कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस पर दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी जा सकती है। खरीफ सीजन के लिए 37000 करोड़ रुपए की फर्टिलाइजर सब्सिडी को मंजूरी दे दी गई है।