कैबिनेट के फैसलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि PM सूर्योदय योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इस योजना में 45 गीगा वॉट बिजली का उत्पादन होगा। बिजली योजना में 60 फीसदी की सब्सिडी सरकार देगी। इसके लिए आवेदन के लिए नेशनल पोर्टल की शुरुआत की गई है। PM सूर्योदय योजना के लिए 75,020 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। वहीं, सोलर रूफटॉप योजना के लिए 75,020 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है।