सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Program Implementation) द्वारा 12 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत की रिटेल मंहगाई दर लगातार दूसरे महीने तेजी से गिरकर अप्रैल महीने में 18 महीने के निचले स्तर पर आ गई। अप्रैल 2023 में देश की रिटेल महंगाई दर (CPI)4.70 फीसदी पर रही है जो मार्च 2023 में 5.66 फीसदी पर थी। अप्रैल महीने की रिटेल महंगाी दर मोटे तौर पर अनुमानों के मुताबिक ही रही है। मनीकंट्रोल के पोल में अर्थशास्त्रियों ने रिटेल मंहगाई के 4.8 फीसदी तक गिरने का अनुमान लगाया था।