Get App

April CPI inflation: अप्रैल में रिटेल महंगाई 18 महीने के निचले स्तर पर आई

अप्रैल 2023 में देश की रिटेल महंगाई दर (CPI)4.70 फीसदी पर रही है जो मार्च 2023 में 5.66 फीसदी पर थी। अप्रैल महीने की रिटेल महंगाी दर मोटे तौर पर अनुमानों के मुताबिक ही रही है। मनीकंट्रोल के पोल में अर्थशास्त्रियों ने रिटेल मंहगाई के 4.8 फीसदी तक गिरने का अनुमान लगाया था

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 12, 2023 पर 6:39 PM
April CPI inflation: अप्रैल में रिटेल महंगाई 18 महीने के निचले स्तर पर आई
पिछले दो महीनों में महंगाई में 174 बेसिस प्वाइंट की भारी गिरावट के बावजूद, यह लगातार 43वें महीने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 4 प्रतिशत के मध्यम अवधि के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Program Implementation) द्वारा 12 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत की रिटेल मंहगाई दर लगातार दूसरे महीने तेजी से गिरकर अप्रैल महीने में 18 महीने के निचले स्तर पर आ गई। अप्रैल 2023 में देश की रिटेल महंगाई दर (CPI)4.70 फीसदी पर रही है जो मार्च 2023 में 5.66 फीसदी पर थी। अप्रैल महीने की रिटेल महंगाी दर मोटे तौर पर अनुमानों के मुताबिक ही रही है। मनीकंट्रोल के पोल में अर्थशास्त्रियों ने रिटेल मंहगाई के 4.8 फीसदी तक गिरने का अनुमान लगाया था।

गौरतलब है कि पिछले दो महीनों में महंगाई में 174 बेसिस प्वाइंट की भारी गिरावट के बावजूद, यह लगातार 43वें महीने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 4 प्रतिशत के मध्यम अवधि के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है।

अप्रैल में दालों की महंगाई दर मार्च के 4.33 फीसदी से बढ़कर 5.28 फीसदी पर रही है। महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में कपड़े और जूते की महंगाई 8.18 फीसदी से घटकर 7.47 फीसदी पर रही है। वहीं, हाउसिंग महंगाई दर मार्च के 4.96 फीसदी से घटकर 4.91 फीसदी पर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें