Get App

Cyclone Biparjoy के कारण भारतीय रेलवे ने कैंसिल की गुजरात जानें वाली 40 ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

Indian Railways Cancel Train list of Gujrat Due to Cyclone Bipajoy : चक्रवात बिपरजोय के चलते गुजरात के कई इलाकों में भारी तबाही की आशंका है। कुछ एरिया में गांवों और कस्बों को भी खाली करना पड़ा। इस बीच बिजली, रेलवे जैसी सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2023 पर 6:51 PM
Cyclone Biparjoy के कारण भारतीय रेलवे ने कैंसिल की गुजरात जानें वाली 40 ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने गुजरात और मुंबई जाने और आने वाली करीब 40 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

Indian Railways Cancel Train list of Gujrat Due to Cyclone Bipajoy : चक्रवात बिपरजोय के चलते गुजरात के कई इलाकों में भारी तबाही की आशंका है। कुछ एरिया में गांवों और कस्बों को भी खाली करना पड़ा। इस बीच बिजली, रेलवे जैसी सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एहतियात के तौर पर गुजरात और मुंबई जाने और आने वाली करीब 40 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो चेक कर लें कि इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में आपकी ट्रेन तो नहीं है। वरना, आपको परेशानी हो सकती है। पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जिनमें एक्सप्रेस से लेकर सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात में जखाऊ पोर्ट के पास चक्रवात के लैंडफॉल होने की आशंका है। भारत में जिला कच्छ और आगे पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है। आईएमडी का अनुमान है कि चक्रवात शाम 4-8 बजे के बीच 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक देगा। चक्रवात बिपाजॉय के गुरुवार शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास कच्छ के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच से गुजरने की उम्मीद है।

यात्रियों को पूरा पैसा मिलेगा वापिस

पश्चिम रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्रियों का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को TDR फाइल करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अगर आपने खिड़की से टिकट लिया है, तो आप इसे कैंसिल करा सकते हैं और रिफंड पा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें