IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर पद से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आगामी IPL 2024 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में लौट आए हैं। गौतम गंभीर KKR टीम में बतौर मेंटर शामिल हो गए हैं। गंभीर ने 2012 और 2014 में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम KKR को आईपीएल खिताब दिलाया था।