Covid-19: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF.7 को लेकर एक बार फिर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। इस बीच, दुनिया भर के देशों ने इसे लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भारत में भी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठकें की। इसके साथ ही, राज्य सरकारों ने भी संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एडवाइजरी जारी किया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से ऑक्सीजन सिलेंडर और लाइफ सपोर्ट इक्विपमेंट्स का पर्याप्त स्टॉक रखने की सलाह दी है।