Ram Mandir : आने वाले समय में अयोध्या सिर्फ धार्मिक स्थल बनकर नहीं रहेगा। अयोध्या के विकास में PM गति शक्ति विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। इस बारे में सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता लक्ष्मण रॉय ने गति शक्ति विभाग की स्पेशल सेक्रेटरी सुमिता दावरा से बात की। अयोध्या के इंफ्रास्ट्रक्चर में गतिशक्ति का क्या भूमिका होगी? इस पर बात करते हुए सुमिता दावरा ने कहा कि अयोध्या में 67 किमी बायपास रोड बनेगा। यहां लेदर, टेक्सटाइल समेत कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिटें लगेंगी। अयोध्या में टूरिज्म बढ़ेगा। प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी से इसकी कनेक्टविटी बढ़ाई जाएगी। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भी जरूरी ये सब करना जरूरी है।