दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को अयोध्या में बने नए भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) को "अत्यंत गर्व और खुशी" का विषय बताया। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा दुनिया भर में सभी के लिए बेहद गर्व और खुशी का विषय था।" केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी से अयोध्या तक भक्तों की यात्रा कराने की योजना बना रही है।