Get App

APRIL WPI DATA: महंगाई के मोर्चे पर एक और राहत भरी खबर, थोक महंगाई 34 महीनों के निचले स्तर पर आई

APRIL WPI DATA: अप्रैल में देश की थोक महंगाई दर मार्च के 1.34 फीसदी से घटकर -0.92 फीसदी पर आ गई है। जुलाई 2020 के बाद पहली बार WPI (थोक महंगाई) निगेटिव रही है। महीने दर महीने आधार पर पर अप्रैल में प्राइमरी आर्टिकल WPI 2.40 फीसदी से घटकर 1.60 फीसदी पर रही है। वहीं, फ्यूल एंड पावर WPI मार्च के 8.96 फीसदी से घटकर 0.93 फीसदी पर रही है। अप्रैल में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर मासिक आधार पर -0.77 फीसदी से घटकर -2.4 फीसदी पर रही है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 15, 2023 पर 1:34 PM
APRIL WPI DATA: महंगाई के मोर्चे पर एक और राहत भरी खबर, थोक महंगाई 34 महीनों के निचले स्तर पर आई
WPI महंगाई पिछले कुछ समय से गिर रही है और मार्च में यह आंकड़ा घटकर 1.34 प्रतिशत रह गया था। वहीं, फरवरी में यह 3.85 फीसदी और जनवरी में 4.73 फीसदी पर रही थी

APRIL WPI DATA: महंगाई को मोर्चे पर सरकार के लिए  एक और राहत भरी खबर आई है। रिटेल महंगाई के बाद अब अप्रैल थोक महंगाई दर (WPI) में भी गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल में देश की थोक महंगाई दर मार्च के 1.34 फीसदी से घटकर -0.92 फीसदी पर आ गई है। जुलाई 2020 के बाद पहली बार WPI (थोक महंगाई) निगेटिव रही है। महीने दर महीने आधार पर पर अप्रैल में प्राइमरी आर्टिकल WPI 2.40 फीसदी से घटकर 1.60 फीसदी पर रही है। वहीं, फ्यूल एंड पावर WPI मार्च के 8.96 फीसदी से घटकर 0.93 फीसदी पर रही है। अप्रैल में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर मासिक आधार पर -0.77 फीसदी से घटकर -2.4 फीसदी पर रही है।

अप्रैल में थोक महंगाई 34 महीनों के निचले स्तर पर रही

अप्रैल में थोक महंगाई 34 महीनों के निचले स्तर पर रही है। महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में देश में आलू की थोक महंगाई मार्च के -23.67 फीसदी से बढ़कर -18.66 फीसदी पर रही है। इसी तरह प्याज की थोक महंगाई मार्च के -36.83 फीसदी से बढ़कर -18.41 फीसदी पर रही है। जबकि अंडे, मांस की थोक महंगाई मार्च के 1.36 फीसदी से घटकर 0.77 फीसदी पर रही है। अप्रैल में सब्जियों की थोक महंगाई मार्च के -2.22 फीसदी से बढ़कर -1.50 फीसदी पर रही है। अप्रैल में कोर WPI मार्च के -0.3 फीसदी से घटकर -1.8% फीसदी पर रही है।

WPI महंगाई में पिछले कुछ समय से गिरावट जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें