APRIL WPI DATA: महंगाई को मोर्चे पर सरकार के लिए एक और राहत भरी खबर आई है। रिटेल महंगाई के बाद अब अप्रैल थोक महंगाई दर (WPI) में भी गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल में देश की थोक महंगाई दर मार्च के 1.34 फीसदी से घटकर -0.92 फीसदी पर आ गई है। जुलाई 2020 के बाद पहली बार WPI (थोक महंगाई) निगेटिव रही है। महीने दर महीने आधार पर पर अप्रैल में प्राइमरी आर्टिकल WPI 2.40 फीसदी से घटकर 1.60 फीसदी पर रही है। वहीं, फ्यूल एंड पावर WPI मार्च के 8.96 फीसदी से घटकर 0.93 फीसदी पर रही है। अप्रैल में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर मासिक आधार पर -0.77 फीसदी से घटकर -2.4 फीसदी पर रही है।