Get App

अदाणी समूह गुजरात में करेगा 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश : गौतम अदाणी

Vibrant Gujarat Global Summit : गौतम अदाणी ने बताया कि, पिछले शिखर सम्मेलन में किए गए 55,000 करोड़ रुपये के निवेश एलान में से अदाणी समूह पहले ही 50,000 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। उन्होंने बताया कि अदाणी ग्रुप अब कच्छ में 25 वर्ग किलोमीटर में फैला 30 गीगावॉट क्षमता वाला एक ग्रीन एनर्जी पार्क बना रहा है, जो इतना बड़ा है कि अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 10, 2024 पर 12:46 PM
अदाणी समूह गुजरात में करेगा 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश : गौतम अदाणी
अदाणी ने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने जीडीपी में 185 फीसदी की और प्रति व्यक्ति आय में 165 फीसदी की बढ़त हासिल की है। वर्तमान भू-राजनीतिक और महामारी से जुड़ी चुनौतियों को देखते हुए ये अद्वितीय उपलब्धि है

Vibrant Gujarat Global Summit : भारत का दिग्गज कारोबारी समूह अदाणी देश के पश्चिमी राज्य गुजरात में ग्रीन एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अगले पांच सालों में 2 लाख करोड़ रुपये (24 अरब डॉलर) का निवेश करेगा। अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदानी ने बुधवार को एक निवेश शिखर सम्मेलन में ये एलान किया है।

अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी ने बुधवार को गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की घोषणा की है। ये निवेश मुख्य रूप से एक ग्रीन एनर्जी पार्क के निर्माण में होगा जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (Vibrant Gujarat Global Summit) में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस निवेश से 1 लाख नौकरियां पैदा होंगी।

उन्होंने कहा, पिछले शिखर सम्मेलन में किए गए 55,000 करोड़ रुपये के निवेश एलान में से अडानी समूह पहले ही 50,000 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। उन्होंने बताय कि अदाणी ग्रुप अब कच्छ में 25 वर्ग किलोमीटर में फैला 30 गीगावॉट क्षमता वाला एक ग्रीन एनर्जी पार्क बना रहा है, जो इतना बड़ा है कि अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा।

अदाणी ने आगे कहा कि 2014 के बाद से, भारत ने सकल घरेलू उत्पाद ( जीडीपी ) में 185 फीसदी की और प्रति व्यक्ति आय में 165 फीसदी की बढ़त हासिल की है। वर्तमान भू-राजनीतिक और महामारी से जुड़ी चुनौतियों को देखते हुए ये अद्वितीय उपलब्धि है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें