High Salt: खाना अगर स्वादिष्ट बनाना हो तो उसमें जितना अहम योगदान मसालों का है। उतना ही अहम योगदान नमक का भी रहता है। नमक के बिना खाना अधूरा बना रहता है। नमक खाने में स्वाद और शरीर को आयोडीन मिलता है। आयोडीन शरीर में थायराइड ग्रंथि के काम को रेगुलेट करने में मदद करता है। नमक में सोडियम पाया जाता है। लिहाजा जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन करने पर हाई ब्लड प्रेशर, किडनी की समस्या, हार्ट, मोटापा, स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।