सर्वाइकल कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है, लेकिन खतरनाक जरूर है। अगर इसका समय पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह किसी महिला या पुरुष के मौत का कारण भी बन सकती है। वैसे तो ज्यादातर यह बीमारी महिलाओं के अंदर सामने आई है, वहीं गायनों एक्सपर्ट डॉक्टर मीरा पाठक का कहना है, कि यह सोचना बिल्कुल गलत है, यह सर्वाइकल कैंसर सिर्फ महिलाओं को ही होता है। सरवाइकल कैंसर मल्टीपल सेक्स और एचपीवी के साथ-साथ एल्काहोल या फिर स्मोकिंग करने से भी हो सकता है। सरवाइकल कैंसर पुरुषों में भी हो सकता है।