Bubonic Plague: अमेरिका में एक और बीमारी का कहर शुरू हो गया है। अलास्कापॉक्स का मामला सामने आने के बाद अब यहां ब्यूबोनिक प्लेग (Bubonic Plague) का पहला मामला सामने आया है। यह बीमारी संयुक्त राज्य अमेरिका के ओरेगॉन राज्य में ब्लैक डेथ (Black Death) के नाम से मशहूर है। राज्य में साल 2005 के बाद पहली बार एक स्थानीय निवासी में ब्यूबोनिक प्लेग का मामला दर्ज किया है। आशंका जताई जा रही है कि यह बीमारी किसी बीमार पालतू बिल्ली से फैली है। इस बीमारी के बारे में फौरन पता चला गया। पीड़ित शख्स को एंटीबायोटिक दवाएं दी गईं। इस बीमारी में बिल्ली और शख्स का इलाज शुरू किया गया। लेकिन बिल्ली को नहीं बचाया जा सका।