Black Carrot: सर्दी का मौसम शुरू होते ही बाजार में गाजर दिखाई देने लगती है। यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी गई है। वैसे भी जब भी बात गाजर की होती है, तो हमारे दिमाग में लाल गाजर और नारंगी रंग की गाजर का ही ख्याल आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाजर काले रंग की भी होती है? दरअसल काले रंग की भी गाजर होती है। यह गहरे बैंगनी रंग की होती है, जो काले रंग में दिखती है। इस काली गाजर को देसी गाजर भी कहते हैं। यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी गई है। लाल और नारंगी गाजर के मुकाबले इसे ज्यादा अच्छा माना गया है।