Bay Leaf Benefits: देश भर में इन दिनों डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। यह एक ऐसी बीमारी है, जो इंसान के शरीर को खोखला कर देती है। शरीर पूरी तरह से सूखकर कमजोर हो जाता है। इतना कमजोर की व्यक्ति का शरीर अपने घाव तक ठीक नहीं कर पाता है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका कोई स्थाई इलाज नहीं है। सिर्फ लाइफस्टाइल खानपान के जरिए इसे कंट्रोल कर सकते हैं। डायबिटीज के मरीजों के मीठा नहीं खाने की सलाह दी जाती है। शुगर से पीड़ित मरीजों के लिए तेज पत्ता काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। तेजपत्ता डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी दवा से कम नहीं है।