Get App

Antibiotics: क्या होती हैं एंटीबायोटिक्स दवाएं, क्यों बढ़ रहा है चलन, जानिए कैसे करें सेवन

एंटीबायोटिक्स ऐसी दवाइयां होती हैं। जिन्हें डॉक्टर बैक्टीरियल इंफेक्शन के इलाज के लिए देते हैं। ये दवाएं बैक्टीरिया को मारकर उन्हें बढ़ने से रोकने का काम करते हैं। कई बार खतरनाक बैक्टीरिया काफी ज्यादा हो जाती हैं। तब इम्यून सिस्टम उन्हें सही तरह साफ नहीं कर पाती है। ऐसे में एंटीबायोटिक्स दवाओं का उपयोग बढ़ जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2024 पर 6:33 AM
Antibiotics: क्या होती हैं एंटीबायोटिक्स दवाएं, क्यों बढ़ रहा है चलन, जानिए कैसे करें सेवन
Antibiotics: एंटीबायोटिक्स दवाओं को भूलकर भी दूध या जूस के साथ नहीं लेना चाहिए।

Antibiotics: जब भी हम किसी तरह के बैक्टीरियल इन्फेक्शन, एलर्जी आदि का सामना करते हैं। तब ऐसी स्थिति में डॉक्टर हमें कुछ एंटीबायोटिक्स दवाएं लेने का सुझाव देते हैं। ये वे दवाएं हानिकारक बैक्टीरिया से लड़ने और नष्ट करने में मदद करती हैं। इन दवाओं से तुरंत आराम मिलते ही लोग इन्हें काफी असरदार भी मानते हैं। लेकिन इनका अनियमित इस्तेमाल सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इन दिनों एंटीबायोटिक्स दवाओं का चलन तेजी से बढ़ा है। ऐसे में इनके इस्तेमाल के प्रति बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

ज्यादातर लोग एंटीबायोटिक्स की टैबलेट का सेवन करते हैं। कुछ डॉक्टर इन्हें इंजेक्शन से भी दे सकते हैं या सीधे संक्रमण वाले हिस्से पर सीधे लगा सकते हैं। ज्यादातर एंटीबायोटिक्स कुछ ही घंटों में काम करना शुरू कर देते हैं। कई बार डॉक्टर लोगों को दवाईयों का पूरा कोर्स ही करने की सलाह देते हैं ताकि बैक्टीरिया फिर से न पैदा हो पाए।

एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस को समझना

एंटीबायोटिक शरीर की कुछ खास वायरस से लड़ने में मदद करते हैं। यह सही है कि एंटीबायोटिक दवाएं किसी मरीज की जान बचाने में अहम भूमिका निभाती हैं। पर जिस तरह से स्वास्थ्य के क्षेत्र में इनका धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। तब एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे में गंभीर बीमारियों की स्थिति में एक बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। यह सेहत के लिए बहुत बड़ा खतरा है। एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस की स्थिति में जब रोग फैलाने वाले सूक्ष्मजीव जैसे बैक्टीरिया, कवक, वायरस, और परजीवी रोगाणुरोधी दवाओं के लगातार संपर्क में आने के कारण अपने शरीर को इन दवाओं के अनुरूप ढाल लेते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें