गोल्ड यानी कि सोना वर्षों से भारत में सबसे पसंदीदा निवेशों में से एक है। लोग शुभ अवसरों और त्योहारों पर सोना खरीदते हैं। जबकि ग्रामीण भारत में किसान अच्छी फसल के मौसम के बाद सोना खरीदते हैं। सोने की कीमतों पर मुद्रास्फीति और आर्थिक अनिश्चितता का ज्यादा असर नहीं होता है। समय बीतने के साथ सोने में निवेश के स्वरूप बदल गए हैं। सोने में निवेश अब कई रूपों में किया जा सकता है जैसे आभूषण, सिक्के, बार, गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, गोल्ड फंड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, डिजी-गोल्ड आदि खरीदना। ये ऐसे विकल्प हैं जिसके जरिये निवेशक सोने में निवेश कर सकते हैं।