Get App

गोल्ड प्राइस में गिरावट का इंतजार करने के बजाय तुरंत निवेश कर लें: टाटा एसेट मैनेजमेंट

Tata Asset Management ते तपन पटेल का कहना है कि सोने की कीमतों में बड़े करेक्शन की प्रतीक्षा करने के बजाय मौजूदा बाजार के माहौल और शुभ अवसर को सोने में निवेशित रहने के अवसर के रूप में लेना चाहिए। कमोडिटी सेक्शन के एक्सपर्ट् ने कहा कि आने वाले महीनों में सोने की कीमतों में तेजी रहने की उम्मीद है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 27, 2023 पर 10:52 PM
गोल्ड प्राइस में गिरावट का इंतजार करने के बजाय तुरंत निवेश कर लें: टाटा एसेट मैनेजमेंट
सोने में पारंपरिक निवेश के अलावा गोल्ड ईटीएफ, म्यूचुअल फंड्स, सॉवरेन गोल्ड बांड और डिजिटल गोल्ड सोने के निवेश के प्रमुख विकल्प हैं

गोल्ड यानी कि सोना वर्षों से भारत में सबसे पसंदीदा निवेशों में से एक है। लोग शुभ अवसरों और त्योहारों पर सोना खरीदते हैं। जबकि ग्रामीण भारत में किसान अच्छी फसल के मौसम के बाद सोना खरीदते हैं। सोने की कीमतों पर मुद्रास्फीति और आर्थिक अनिश्चितता का ज्यादा असर नहीं होता है। समय बीतने के साथ सोने में निवेश के स्वरूप बदल गए हैं। सोने में निवेश अब कई रूपों में किया जा सकता है जैसे आभूषण, सिक्के, बार, गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, गोल्ड फंड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, डिजी-गोल्ड आदि खरीदना। ये ऐसे विकल्प हैं जिसके जरिये निवेशक सोने में निवेश कर सकते हैं।

ऐसे में Tata Asset Management के तपन पटेल का कहना है कि मौजूदा बाजार के माहौल और शुभ अवसर को कीमतों में बड़े करेक्शन की प्रतीक्षा करने के बजाय सोने में निवेश करके बने रहना चाहिए। हम आने वाले महीनों में सोने की कीमतों में तेजी रहने की उम्मीद कर सकते हैं।

निवेशक फिलहाल में बाजार में उपलब्ध सोने में निवेश के लिए विभिन्न निवेश विषयों की तलाश कर सकते हैं। भौतिक सोने में निवेश के अलावा, निवेशक सोने में निवेश करने के लिए निम्नलिखित साधनों का भी पता लगा सकते हैं। जबकि शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स एक्सचेंज-ट्रेडेड डेरिवेटिव प्रोडक्ट्स पर विचार कर सकते हैं।

पारंपरिक सोने के निवेश के अलावा सोने के निवेश के प्रमुख विषयों के कुछ विकल्प इस प्रकार हैंः

सब समाचार

+ और भी पढ़ें