Windfall Tax News: तेल कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। भारत ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफाल टैक्स (Windfall Tax) में कटौती कर दी है। इससे जुड़ा नोटिफिकेशन सोमवार को जारी हो चुका है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक कच्चे तेल पर अब विंडफाल टैक्स प्रति टन 1700 रुपये (20.53 डॉलर) रह गया है। पहले यह प्रति टन 2300 रुपये पर था। नई दरें आज 16 जनवरी से प्रभावी हैं। इससे पहले 2 जनवरी को सरकार ने क्रूड ऑयल पर विंडफाल टैक्स को 1300 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 2300 रुपये प्रति टन कर दिया था।