तेल कंपनियों को राहत, Windfall Tax में इतनी हुई कटौती, नई दरें आज से लागू

Windfall Tax News: तेल कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। भारत ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफाल टैक्स (Windfall Tax) में कटौती कर दी है। इससे जुड़ा नोटिफिकेशन सोमवार को जारी हो चुका है। नई दरें आज 16 जनवरी से प्रभावी हैं। इससे पहले 2 जनवरी को सरकार ने क्रूड ऑयल पर विंडफाल टैक्स को 1300 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 2300 रुपये प्रति टन कर दिया था

अपडेटेड Jan 16, 2024 पर 9:37 AM
Story continues below Advertisement
कच्चे तेल पर अब विंडफाल टैक्स प्रति टन 1700 रुपये (20.53 डॉलर) रह गया है। पहले यह प्रति टन 2300 रुपये पर था।

Windfall Tax News: तेल कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। भारत ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफाल टैक्स (Windfall Tax) में कटौती कर दी है। इससे जुड़ा नोटिफिकेशन सोमवार को जारी हो चुका है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक कच्चे तेल पर अब विंडफाल टैक्स प्रति टन 1700 रुपये (20.53 डॉलर) रह गया है। पहले यह प्रति टन 2300 रुपये पर था। नई दरें आज 16 जनवरी से प्रभावी हैं। इससे पहले 2 जनवरी को सरकार ने क्रूड ऑयल पर विंडफाल टैक्स को 1300 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 2300 रुपये प्रति टन कर दिया था।

क्या है Windfall Tax?

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते भारत में सबसे पहले जुलाई 2022 में विंडफाल टैक्स लगाया गया था। यह टैक्स तब लगाया जाता है जब किसी इंडस्ट्री को अप्रत्याशित रूप से यानी सामान्य से अधिक मुनाफा होता है और इसकी वजह कोई असामान्य घटना होती है जैसे कि युद्ध के समय तेल के भाव बढ़ जाएं तो इससे बढ़े मुनाफे पर यह टैक्स लगता है। घरेलू कच्चे तेल की बात करें तो विंडफाल टैक्स तब लगाया जाता है जब वैश्विक बेंचमार्क की दरें 75 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो जाती हैं। वहीं डीजल, एटीएफ और पेट्रोल के निर्यात के लिए यह लेवी तब लागू होती है जब मार्जिन 20 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो जाता है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 16, 2024 9:36 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।