सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल गेन्स टैक्स में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 15 फरवरी से लागू हो गई है। इसके तहत क्रू़ड पेट्रोलियम पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) बढ़ाकर 3,300 प्रति टन कर दी गई है, जो पहले 3,200 रुपये प्रति टन थी। इसके अलावा, डीजल पर टैक्स शून्य से बढ़ाकर 1.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। हालांकि, पेट्रोल और एविएशन टर्बनाइन फ्यूल (ATF) पर SAED शून्य बना रहेगा।