Get App

UP News: सीएम योगी ने द‍िवाली पर द‍िया फ्री LPG सिलेंडर का तोहफा, बोले- 'होली में भी देंगे'

इस अभियान पर यूपी सरकार 2,312 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' में की गई एक और घोषणा को उनकी सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले लोगों को गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाता था

Akhileshअपडेटेड Nov 10, 2023 पर 7:36 PM
UP News: सीएम योगी ने द‍िवाली पर द‍िया फ्री LPG सिलेंडर का तोहफा, बोले- 'होली में भी देंगे'
Free Gas Cylinder: लाभार्थियों को अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना होगा

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने धनतेरस के दिन शुक्रवार को यूपी के करोड़ों परिवारों को बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी ने धनतेरस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में स्थित लोकभवन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि होली के अवसर पर भी मार्च में उनकी सरकार एक बार फिर फ्री गैस सिलेंडर (free LPG cylinder) उपलब्ध करवाएगी। लेकिन इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना होगा।

इस अभियान पर यूपी सरकार 2,312 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' में की गई एक और घोषणा को उनकी सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले लोगों को गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाता था।

सीएम ने कहा कि कनेक्शन मिल जाती थी तो भी सिलेंडर के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। कई बार स्थितियां ऐसी हो जाती थीं की पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ जाता था। उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित व्यक्ति गैस कनेक्शन के बारे में सोच भी नहीं पाता था। महिलाओं को धुंए की वजह से कई बीमारियों का सामना करना पड़ता था।

50 करोड़ लोग उज्ज्वला योजना से लाभान्वित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें