UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने धनतेरस के दिन शुक्रवार को यूपी के करोड़ों परिवारों को बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी ने धनतेरस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में स्थित लोकभवन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि होली के अवसर पर भी मार्च में उनकी सरकार एक बार फिर फ्री गैस सिलेंडर (free LPG cylinder) उपलब्ध करवाएगी। लेकिन इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना होगा।