LPG Cylinder Price: मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम के मोर्चे पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "पीएम मोदी ने सभी यूजर्स के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है। यह रक्षा बंधन के अवसर पर देश की महिलाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक उपहार है।" हालांकि हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने मंत्री की औपचारिक घोषणा से पहले ही सूत्रों के हवाले से ये खबर ब्रेक कर दी थी। इस तरह एक बार फिर नेटवर्क 18 ग्रुप के खबर पर मुहर लगती हुई दिखाई दी।