LPG Price Hike: दिसंबर का महीना शुरू होते ही आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लग सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश भर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 21 रुपये बढ़ गए हैं। हालांकि ये बढ़ोतरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई है। राजधानी दिल्ली में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1775.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये हो गए हैं। राहत की बात ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। पिछले महीने भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे।