LPG Price: अगस्त महीने के पहले ही दिन सुबह-सुबह आम लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। तेल कंपनियों ने 1 अगस्त से LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती कर दी है। पिछले महीने जुलाई में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस महीने 100 रुपये की कटौती कर बड़ी राहत दी गई है। बता दें कि यह कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।