LPG Cylinder Price: पिछले कुछ महीनों में LPG की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी (LPG Price Hike) हुई, क्योंकि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी नहीं आई है। 5 जुलाई को, सरकारी रिटेल विक्रेताओं ने दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की, जिससे यह तत्काल प्रभाव से 1,053 रुपए हो गया। इस बीच, हाल ही में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, मुंबई में सिलेंडर की कीमत अब 1,052.50 रुपए और कोलकाता में 1,079 रुपए है। वहीं, चेन्नई वासियों को एक सिलेंडर के लिए 1,068.50 रुपए देने होंगे।