LPG Cylinder Price: घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कटौती के बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। ऑयल एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों आज 1 सिंतबर 2023 को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भारी कटौती कर दी है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसे शहरों में इसके दाम 150 रुपये से ज्यादा कम हुए हैं। दिल्ली में 157 रुपये प्रति सिलेंडर दाम कम हुए हैं। अगर पिछले 2 महीने की बात की जाए तो 250 रुपये से ज्यादा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम हो चुके हैं।