Get App

1 जनवरी से मिल रहा है 450 में LPG सिलेंडर, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ?

राजस्थान की भजन लाल सरकार ने नए साल पर लोगों को सस्ती कीमतों में सिलेंडर देने का वादा किया था। उज्ज्वला योजना और बीपीएल लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर दिए जाएंगे। जानिए कहां करवाना होगा इन सिलेंडरों को लेने के लिए रजिस्टर। LPG सिलेंडर को 450 रुपए में लेने के लिए करने होंगे ये काम-

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2024 पर 8:21 AM
1 जनवरी से मिल रहा है 450 में LPG सिलेंडर, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ?
राजस्थान में महिलाओं के लिए जरूरी सौगात 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

राजस्थान सरकार ने नए साल से सूबे के लोगों को 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की थी। गैस सिलेंडर की कीमतों में इतनी बड़ी रियायत इस साल की सबसे बड़ी खुशखबरी है। ऐसे में बात आती है कि क्या सिर्फ राजस्थान में ही लोग इसका लाभ उठा पाएंगे या अन्य राज्यों में भी लोगों को इतनी सस्ती कीमत पर LPG मिलेगा। इसके साथ ही 450 रुपए में सिलेंडर पाने के लिए लाभार्थियों को क्या-क्या करना होगा? जानिए हर सवाल का जवाब-

सब्सिडी में सिलेंडर लेने के लिए करना होगा ये काम

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुताबिक राज्य की महिलाओं को आज से 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। सब्सिडी की सारी राशि BPL श्रेणी की लाभार्थी महिलाओं और उज्जवला योजना की लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी। इस योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी पर दिया जाएगा। इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी और चुने गए बीपीएल परिवार 450 रुपए में सिलेंडर ले पाएंगे।

सस्ते सिलेंडर का वादा

हर लाभार्थी को साल में 12 सिलेंडर दिए जाएंगे। किसी भी लाभार्थी को सिलेंडर के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में जाकर रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। राजस्थान में इस शिविर की मदद से 39 तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं आम लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं। राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार ने सस्ते सिलेंडर की घोषणाएं बीते विधानसभा चुनावों में की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें