मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी दल बीजेपी ने राज्य में अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। असेंबली एलेक्शन से ठीक पहले राज्य सरकार ने उज्ज्वला योजना और लाडली बहना योजना के तहत राज्य के निवासियों को 450 रुपये की रियायती दर पर एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। सब्सिडी वाले रेट पर एलपीजी सिलेंडर की बिक्री 1 सितंबर से शुरू की जाएगी। इस ऐलान के बाद राज्य सरकार गैस सिलेंडर की बाकी कीमतों को वहन करेगी।