Get App

MP वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 सितंबर से केवल 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

असेंबली एलेक्शन से ठीक पहले राज्य सरकार ने उज्ज्वला योजना और लाडली बहना योजना के तहत राज्य के निवासियों को 450 रुपये की रियायती दर पर एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। सब्सिडी वाले रेट पर एलपीजी सिलेंडर की बिक्री 1 सितंबर से शुरू की जाएगी। इस ऐलान के बाद राज्य सरकार गैस सिलेंडर की बाकी कीमतों को वहन करेगी

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 8:59 PM
MP वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 सितंबर से केवल 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
असेंबली एलेक्शन से ठीक पहले एमपी सरकार ने उज्ज्वला योजना और लाडली बहना योजना के तहत राज्य के निवासियों को 450 रुपये की रियायती दर पर एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) उपलब्ध कराने का ऐलान किया है

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी दल बीजेपी ने राज्य में अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। असेंबली एलेक्शन से ठीक पहले राज्य सरकार ने उज्ज्वला योजना और लाडली बहना योजना के तहत राज्य के निवासियों को 450 रुपये की रियायती दर पर एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। सब्सिडी वाले रेट पर एलपीजी सिलेंडर की बिक्री 1 सितंबर से शुरू की जाएगी। इस ऐलान के बाद राज्य सरकार गैस सिलेंडर की बाकी कीमतों को वहन करेगी।

ऐसे मिलेगा राज्य के निवासियों को सब्सिडी का फायदा

LPG गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए पहले गैस कनेक्शन वाले धारकों को मार्केट प्राइस पर सिलेंडर खरीदना होगा। बाद में सब्सिडी की रकम धारकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। सरकारी आदेश के मुताबिक इस स्कीम के तहत पात्र उपभोक्ताओं को बाजार रेट पर ही तेल कंपनी से सिलेंडर खरीदना होगा। इसके बाद भारत सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी और राज्य सरकार की तरफ से तय की गई सब्सिडी लोगों के बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर की जाएगी।

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में मामा की होगी वापसी, सर्व में BJP को बहुमत, कांग्रेस को 10 सीटों के नुकसान की आशंका

कीमत के हिसाब से मिलेगी सब्सिडी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें