इंडिया का क्रूड ऑयल इंपोर्ट (Crude Oil Import) जनवरी में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसकी वजह दिसंबर में लाल सागर का संकट (Red Sea Crisis) था। साथ ही इंडिया ने तीन साल के बाद पहली बार जनवरी में वेनेजुएला से क्रूड ऑयल मंगाया। अमेरिका ने वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगा रखा था। अमेरिकी प्रतिबंध में नरमी के बाद इंडिया ने वेनेजुएला से क्रूड ऑयल खरीदा है। जनवरी में इंडिया का क्रूड ऑयल इंपोर्ट 52.4 लाख बैरल प्रति दिन पहुंच गया। यह दिसंबर 2023 के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 3.5 फीसदी ज्यादा है। इंडिया दुनिया मं क्रूड ऑयल का तीसरा सबसे बड़ा इंपोर्टर और कंज्यूमर है।