Onion Price: सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक प्याज एक्सपोर्ट पर बैन जारी रहेगा। सूत्रों के अनुसार सरकार का प्याज से बैन हटाने का इरादा नहीं है। 7 दिसंबर को प्याज का एक्सपोर्ट बैन हुआ था। 31 दिसंबर 2024 तक एक्सपोर्ट बैन जारी रहेगा। गौरतलब है कि खरीफ की फसल आने से प्याज की कीमतों में गिरावट आई है। प्याज की मंडी लासलगांव में प्याज का भाव 800 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर गए हैं। वहीं पुणे में प्याज का भाव 600 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा है।