Get App

Onion Price: सरकार का प्याज से बैन हटाने का इरादा नहीं, 2024 तक जारी रहेगा बैन: सूत्र

Onion Price: सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक प्याज एक्सपोर्ट पर बैन जारी रहेगा। सूत्रों के अनुसार सरकार का प्याज से बैन हटाने का इरादा नहीं है। 7 दिसंबर को प्याज का एक्सपोर्ट बैन हुआ था। 31 दिसंबर 2024 तक एक्सपोर्ट बैन जारी रहेगा। गौरतलब है कि खरीफ की फसल आने से प्याज की कीमतों में गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 12, 2024 पर 2:31 PM
Onion Price: सरकार का प्याज से बैन हटाने का इरादा नहीं, 2024 तक जारी रहेगा बैन: सूत्र
किसान सरकार से एक्सपोर्ट बैन हटाने की मांग है। किसानों का कहना है कि प्याज बैन से लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा ।

Onion Price:  सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक प्याज एक्सपोर्ट पर बैन जारी रहेगा। सूत्रों के अनुसार सरकार का प्याज से बैन हटाने का इरादा नहीं है। 7 दिसंबर को प्याज का एक्सपोर्ट बैन हुआ था। 31 दिसंबर 2024 तक एक्सपोर्ट बैन जारी रहेगा। गौरतलब है कि खरीफ की फसल आने से प्याज की कीमतों में गिरावट आई है। प्याज की मंडी लासलगांव में प्याज का भाव 800 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर गए हैं। वहीं पुणे में प्याज का भाव 600 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा है।

इस बीच किसान सरकार से एक्सपोर्ट बैन हटाने की मांग है। किसानों का कहना है कि प्याज बैन से लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा ।

नहीं रही प्याज की महंगाई !

7 दिसंबर से अब तक प्याज के रिटेल दाम में 33% तक की गिरावट आई है। 8 दिसंबर को प्याज के दाम 60 रुपये प्रति किलो के पार चले गए थे । लेकिन अब प्याज 30-40 रुपये प्रति किलो के बीच अब बिक रहा है। इसी तरह नवंबर के महीने में प्याज की भाव 86 फीसदी तक बढ़ गई थे। फरवरी 2020 में प्याज के दाम 140 फीसदी तक चढ़े थे। गौरतलब है कि NAFED, NCCF ने 20,000 टन प्याज खरीदा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें