सोना या गोल्ड हमेशा से ही भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा रहा है। लगभग हर एक अहम त्योहारों या फिर शादी के सीजन में लोग सोने के गहनों की खरीददारी करते ही हैं। इसके अलावा लोग भविष्य के लिहाज से भी अपने पास सोने को जमा करके रखते हैं। ऐसे में हमारा यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आखिर जो सोना या फिर सोने का जो गहना हम खरीद रहे हैं वो कितना प्योर है। इसके लिए सरकार ने भी कुछ कदम उठाए हैं। सोने की शुद्धता के बारे में जानने के लिए सबसे आसान और सरल तरीका हॉलमार्क है। जिस वजह से हमारा हॉलमार्क के बारे में जानना भी बेहद जरूरी है।