सरकार ने गोल्ड और सिल्वर के हुक, स्क्रू और सिक्कों पर इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी की है। नया ड्यूटी रेट 15 पर्सेंट है जिसमें 10% की बेसिक कस्टम ड्यूटी शामिल है। इसके अलावा, ऑल इंडस्ट्री ड्यूटी ड्रॉबैक (AIDC) के तहत अतिरिक्त 5% टैक्स लगेगा। हालांकि, यह बढ़ोतरी सोशल वेलफेयर सरचार्ज से जुड़े छूट पर लागू नहीं होती है। इसके अलावा, सरकार ने 'स्पेंट कैटालिस्ट्स' के लिए इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। नया ड्यूटी रेट 14.35 पर्सेट है, जिसमें 10 पर्सेंट बेसिक कस्टम्स ड्यूटी (BCD) और अतिरिक्त 4.35% ऑल इंडस्ट्री ड्यूटी ड्रॉबैक (AIDC) शामिल है।