Gold Rate Today in India: देश में फेस्टिवल का सीजन रविवार से शुरू होने और इजरायल-हमास (Israel- Hamas) के बीच लड़ाई ने सोने के भाव में हलचलें बढ़ा दी है। आज हफ्ते के दूसरे दिन भी सोने के भाव में तेजी रही। गोल्ड के 22 कैरेट और 24 कैरेट भाव में 200 रुपये से 370 रुपये तक की बढ़त प्रति 10 ग्राम के रेट पर देखने को मिल रही है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 53,600 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड का रेट 58,500 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। चांदी का रेट आज फ्लैट रहा। ये 72,600 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।