सोने (Gold) की कीमतों पर 28 जून को दबाव दिखा। हालांकि, दोपहर में कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स की कीमते थोड़े समय के लिए हरे निशान में आई थीं। लेकिन, वे फिर से लाल निशान में चली गईं। 12:58 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 29 रुपये यानी 0.05 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 58,078 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सोने के लिए जून का महीना अच्छा नहीं रहा है। इस महीने गोल्ड में करीब 2 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका में इनफ्लेशन के डेटा 30 जून को आएंगे। इसका असर गोल्ड पर देखने को मिलेगा।