Gold Rate Today in India: आज बुधवार को सोने के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है। गोल्ड के 22 कैरेट और 24 कैरेट भाव में 500 से 800 रुपये तक की गिरावट प्रति 10 ग्राम के भाव में आई है। देश में श्राद्ध शुरू हो चुके हैं और इस दौरान गोल्ड की कीमत कम रहती है क्योंकि ज्यादातर लोग श्राद्ध के समय में गोल्ड नहीं खरीदते। जिसके कारण गोल्ड की की डिमांड कम रहती है जिसका असर सोने की कीमतों पर नजर आ रहा है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 52,500 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड का रेट 57,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एक किलो चांदी का रेट 71,000 रुपये पर है।