गोल्ड (Gold) के प्राइसेज में बीती रात एक फीसदी की तेजी आई। इससे लगातार दूसरे हफ्ते गोल्ड के तेजी के साथ बंद होने के आसार हैं। उधर, चांदी में भी तेजी है। यह चार हफ्ते के अपने सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गया है। डॉलर में थोड़ी नरमी से गोल्ड को सपोर्ट मिला है। अमेरिका में जॉबलॉस क्लेम्स के डेटा उम्मीद से ज्यादा रहने का असर भी सोने पर पड़ा। 5 मई को गोल्ड की कीमत 2,050 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी। इससे एक बार फिर संकट के दौरान निवेश के सबसे सुरक्षित ऑप्शन के रूप में गोल्ड की उपयोगिता का पता चला था।