Get App

Gold Rate Today : गोल्ड में वीकली गेंस के आसार, चेक करें इसके लेटेस्ट प्राइसेज

Gold Rate Today : डॉलर में थोड़ी नरमी से गोल्ड को सपोर्ट मिला है। अमेरिका में जॉबलॉस क्लेम्स के डेटा उम्मीद से ज्यादा रहने का असर भी सोने पर पड़ा। 5 मई को गोल्ड की कीमत 2,050 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी। इससे एक बार फिर संकट के दौरान निवेश के सबसे सुरक्षित ऑप्शन के रूप में गोल्ड की उपयोगिता का पता चला था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2023 पर 11:20 AM
Gold Rate Today : गोल्ड में वीकली गेंस के आसार, चेक करें इसके लेटेस्ट प्राइसेज
Citi ने आने वाले कुछ हफ्तों में गोल्ड की कीमत 1,965 डॉलर प्रति औंस रहने का अनुमान जताया है।

गोल्ड (Gold) के प्राइसेज में बीती रात एक फीसदी की तेजी आई। इससे लगातार दूसरे हफ्ते गोल्ड के तेजी के साथ बंद होने के आसार हैं। उधर, चांदी में भी तेजी है। यह चार हफ्ते के अपने सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गया है। डॉलर में थोड़ी नरमी से गोल्ड को सपोर्ट मिला है। अमेरिका में जॉबलॉस क्लेम्स के डेटा उम्मीद से ज्यादा रहने का असर भी सोने पर पड़ा। 5 मई को गोल्ड की कीमत 2,050 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी। इससे एक बार फिर संकट के दौरान निवेश के सबसे सुरक्षित ऑप्शन के रूप में गोल्ड की उपयोगिता का पता चला था।

US इनफ्लेशन डेटा का गोल्ड की कीमतों पर असर

इनवेस्टर्स की नजरें अमेरिका में इनफ्लेशन के ताजा डेटा पर है। यह डेटा 13 जून को रिलीज होगा। इसका काफी ज्यादा असर गोल्ड की कीमतों पर देखने को मिलेगा। इस बीच, 14 जून को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मीटिंग में इंटरेस्ट रेट वृद्धि पर ब्रेक लगने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बात की 76 फीसदी उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाएगी। इसका असर भी सोने की कीमतों पर पड़ेगा।

सिटी ने बताया गोल्ड का यह लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें