गोल्ड (Gold) में 4 जुलाई को हल्की तेजी दिखी। कमोडिटी एमसीएक्स (MCX) में गोल्ड फ्यूचर्स 12:09 बजे 93 रुपये यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 58,367 रुपये प्रति 10 ग्राम था। विदेश में गोल्ड फ्यूचर्स 1,929 डॉलर प्रति औंस था। इनवेस्टर्स को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की जून में हुई बैठक के मिनट्स का इंतजार है। इसके 5 जुलाई को आने की उम्मीद है। इससे इस महीने फेडरल रिजर्व की पॉलिसी के बारे में संकेत मिलेंगे। अमेरिकी में इंटरेस्ट रेट बढ़ने की उम्मीद से डॉलर में मजबूती है। इसका असर गोल्ड पर पड़ रहा है।