Get App

Gold Rate Today: सोने में तेजी, जानिए किस लेवल पर दांव लगाने में बनेगा मुनाफा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में स्थिरता देखने को मिली। इसका प्राइस 1,923.94 डॉलर प्रति औंस था। रूस में राजनीतिक तनाव की वजह से गोल्ड की डिमांड बढ़ी है। उधर, अमेरिका में कमजोर बिजनेस सेंटिमेंट का असर भी सोने पर पड़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2023 पर 2:40 PM
Gold Rate Today: सोने में तेजी, जानिए किस लेवल पर दांव लगाने में बनेगा मुनाफा
मुंबई में 27 जून को 24 कैरेट 999 गोल्ड का प्राइस 5,865 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। 22 कैरेट का भाव 5,665 रुपये चल रहा था।

सोने (Gold) और चांदी (Silver) में 27 जून को तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में 1:47 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 81 रुपये यानी 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 58,493 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 26 जून को गोल्ड फ्यूचर्स 58,412 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में स्थिरता देखने को मिली। इसका प्राइस 1,923.94 डॉलर प्रति औंस था। रूस में राजनीतिक तनाव की वजह से गोल्ड की डिमांड बढ़ी है। उधर, अमेरिका में कमजोर बिजनेस सेंटिमेंट का असर भी सोने पर पड़ा है।

एक्सपर्ट की सलाह

IIFL के अनुज गुप्ता ने बताया कि गोल्ड के लिए पहले 58,000 रुपये पर सपोर्ट है। इस लेवल के टूटने के बाद इसे 57,700 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 58,700 रुपये पर है। इस लेवल को पार करने के बाद इसे 59,000 रुपये पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। 27 जून को 58,000-58,100 रुपये के लेवल पर खरीदारी की जा सकती है। स्टॉपलॉस 57,700 रुपये पर लगाना होगा। टारगेट 58,700 से 58,900 रुपये होगा। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 1,945 से 1,950 डॉलर प्रति औंस की तरफ बढ़ने की कोशिश कर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें