सोने (Gold) और चांदी (Silver) में 27 जून को तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में 1:47 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 81 रुपये यानी 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 58,493 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 26 जून को गोल्ड फ्यूचर्स 58,412 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में स्थिरता देखने को मिली। इसका प्राइस 1,923.94 डॉलर प्रति औंस था। रूस में राजनीतिक तनाव की वजह से गोल्ड की डिमांड बढ़ी है। उधर, अमेरिका में कमजोर बिजनेस सेंटिमेंट का असर भी सोने पर पड़ा है।