घरेलू बाजार में गोल्ड फ्यूचर्स (Gold futures) में हल्की तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स 20 जून को दिन में 1:34 बजे 0.31 फीसदी यानी 184 रुपये की तेजी के साथ 59,341 रुपये प्रति 10 ग्राम था। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमत तीन महीने के निचले स्तर पर बनी हुई है। इसमें 1,950 डॉलर प्रति औंस के नीचे कारोबार हो रहा है। चीन में केंद्रीय बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स में कमी की है। एक साल और पांच साल के लोन के इंटरेस्ट रेट्स में कमी की गई है। इसका असर गोल्ड मार्केट पर पड़ा है।
इनवेस्टर्स की नजरें अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के बयान पर है। वह बुधवार को कांग्रेस में अपने बयान देंगे। इससे केंद्रीय बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी के बारे में संकेत मिलेंगे। बैंक ऑफ इंग्लैंड (BOE) के इंटरेस्ट रेट बढ़ाने की उम्मीद है। गुरुवार शाम तक इस बारे में पता चलेगा। इस बीच कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन (CFTC) के डेटा से पता चलता है कि गोल्ड में स्पेकुलेटिव लॉन्ग पॉजिशन घटे हैं। इससे यह तीन महीने के निचले स्तर पर बना हुआ है। उधर, सिल्वर में स्पेकुलेटिव लॉन्ग पॉजिशन काफी बढ़े हैं। हफ्ता दर हफ्ता आधार पर इसमें 30 फीसदी उछाल आया है।
मुंबई में 20 जून को गोल्ड की कीमतों में थोड़ी नरमी देखने को मिली। 24 कैरेट 999 गोल्ड बार प्रति 10 ग्राम में 5,936 रुपये पर कारोबार हो रहा था। 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 5,734 रुपये प्रति 10 ग्राम था। ये कीमतें मुंबादेवी दागिगा बाजार एसोसिएशन से ली गई हैं। इनमें 3 फीसदी जीएसटी शामिल नहीं है। अहमदाबाद में गोल्ड की कीमत में थोड़ी नरमी दिखी। 24 कैरेट गोल्ड का भाव 61,100 रुपये प्रति 10 ग्राम था।