सोने (Gold) की कीमत दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर गोल्ड का अगस्त फ्यूचर्स 0.67 फीसदी यानी 398 रुपये गिरकर 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वैश्विक बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी गिरकर 1,935.09 डॉलर प्रति औंस था। यह 17 मार्च के बाद गोल्ड की सबसे कम वैश्विक कीमत है। रायटर्स के मुताबिक, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1.1 फीसदी गिरकर 1,947.10 डॉलर प्रति औंस था। अमेरिका में केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाने से गोल्ड में गिरावट आई। फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट तो नहीं बढ़ाया, लेकिन उसने इस साल इंटरेस्ट रेट बढ़ाने के संकेत दिए हैं।