Get App

Gold Prices : अमेरिका में इस साल रेट बढ़ने के संकेत से दो महीने के निचले स्तर पर सोना, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

अमेरिका में केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाने से गोल्ड में गिरावट आई। फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट तो नहीं बढ़ाया, लेकिन उसने इस साल इंटरेस्ट रेट बढ़ाने के संकेत दिए हैं। अगर अमेरिका में मंदी आती है तो फेडरल रिजर्व के रुख में नरमी आ सकती है। इससे गोल्ड की कीमतों में तेजी आ सकती है। वैश्विक बाजार में गोल्ड को 1,930 डॉलर पर सपोर्ट मिल सकता है। रुपये में यह 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2023 पर 4:52 PM
Gold Prices : अमेरिका में इस साल रेट बढ़ने के संकेत से दो महीने के निचले स्तर पर सोना, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
अमेरिका में केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाने से गोल्ड में गिरावट आई। फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट तो नहीं बढ़ाया, लेकिन उसने इस साल इंटरेस्ट रेट बढ़ाने के संकेत दिए हैं।

सोने (Gold) की कीमत दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर गोल्ड का अगस्त फ्यूचर्स 0.67 फीसदी यानी 398 रुपये गिरकर 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वैश्विक बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी गिरकर 1,935.09 डॉलर प्रति औंस था। यह 17 मार्च के बाद गोल्ड की सबसे कम वैश्विक कीमत है। रायटर्स के मुताबिक, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1.1 फीसदी गिरकर 1,947.10 डॉलर प्रति औंस था। अमेरिका में केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाने से गोल्ड में गिरावट आई। फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट तो नहीं बढ़ाया, लेकिन उसने इस साल इंटरेस्ट रेट बढ़ाने के संकेत दिए हैं।

डॉलर इंडेक्स बढ़ने से सोने में नरमी

कामा ज्वेलरी में एमडी कोलिन शाह ने बताया कि बुधवार को फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी आने के बाद से गोल्ड में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, "फेडरल रिजर्व ने रेट नहीं बढ़ाया, जिसका अनुमान पहले से था। लेकिन, उसने संकेत दिया है कि करेंट साइकिल में वह कम से कम दो बार इंटरेस्ट रेट बढ़ा सकता है। इससे डॉलर इंडेक्स चढ़ा है। यह 103 के लेवल के करीब पहुंच गया है। इससे गोल्ड खरीदना महंगा हो गया है। हालांकि, रुपये में गोल्ड इस साल 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।"

गोल्ड के लिए 1,930 डॉलर पर सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें