सोने (Gold) में 21 जून को हल्की नरमी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स दोपहर 2:11 बजे 0.13 फीसदी यानी 76 रुपये की नरमी के साथ 58,773 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 20 जून को गोल्ड फ्यूचर्स में हल्की तेजी दिखी थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड के प्राइस तीन महीने के निचले स्तर पर बने हुए हैं। सोने का प्राइस 1,940 डॉलर प्रति औंस से नीचे चल रहा है। गोल्ड पर डॉलर में तेजी का असर दिख रहा है।