Get App

Gold Rates Today : सोने में हल्की नरमी, जानिए लेटेस्ट फ्यूचर्स और स्पॉट प्राइसेज

कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स दोपहर 2:11 बजे 0.13 फीसदी यानी 76 रुपये की नरमी के साथ 58,773 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 20 जून को गोल्ड फ्यूचर्स में हल्की तेजी दिखी थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड के प्राइस तीन महीने के निचले स्तर पर बने हुए हैं। सोने का प्राइस 1,940 डॉलर प्रति औंस से नीचे चल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2023 पर 2:39 PM
Gold Rates Today : सोने में हल्की नरमी, जानिए लेटेस्ट फ्यूचर्स और स्पॉट प्राइसेज
21 जून को मुंबई में स्पॉट गोल्ड में हल्की नरमी देखने को मिली। 24 कैरेट के 999 गोल्ड बार में 5,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हो रहा था।

सोने (Gold) में 21 जून को हल्की नरमी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स दोपहर 2:11 बजे 0.13 फीसदी यानी 76 रुपये की नरमी के साथ 58,773 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 20 जून को गोल्ड फ्यूचर्स में हल्की तेजी दिखी थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड के प्राइस तीन महीने के निचले स्तर पर बने हुए हैं। सोने का प्राइस 1,940 डॉलर प्रति औंस से नीचे चल रहा है। गोल्ड पर डॉलर में तेजी का असर दिख रहा है।

21 जून को मुंबई में स्पॉट गोल्ड में हल्की नरमी देखने को मिली। 24 कैरेट के 999 गोल्ड बार में 5,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हो रहा था। 22 कैरेट गोल्ड का भाव 5,697 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 18 कैरेट गोल्ड का भाव 4,718 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल ज्वैलरी बनाने के लिए होता है। ये कीमतें मुंबादेवी दागिना बाजार एसोसिएशन से ली गई हैं। इसमें 3 फीसदी जीएसटी शामिल नहीं है।

20 जून यानी मंगलवार को सोना हाजिर में नरमी देखने को मिली थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 30 रुपये की मामूली नरमी के साथ 60,110 रुपये प्रति 10 ग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक ग्लोबल बाजार में गोल्ड में नरमी का असर इसकी घरेलू कीमतों पर पड़ा था।

एनालिस्ट्स का कहना है कि शॉर्ट टर्म में गोल्ड की कीमतें सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है। 21 जून को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन कांग्रेस में बयान देने वाले हैं। इस पर इनवेस्टर्स की नजरें होंगी। गोल्ड फ्यूचर्स में जून में 2.37 फीसदी यानी 1,427 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें