Gold Price Outlook: साल 2023 में सोने की चमक शानदार रही। गुजरे साल में सोने की कीमतों में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला। आर्थिक अनिश्चितताओं और बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इस 'सेफ-हैवेन' मेटल ने निवेशकों के लिए एक मजबूत संपत्ति के रूप में काम किया। अब 2024 में भी सोने की कीमत बढ़ने का अनुमान है। मौद्रिक नीति में उलटफेर, केंद्रीय बैंकों की ओर से खरीदारी, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित विकल्प होने की भावना, वे अहम फैक्टर हैं जो सराफा की कीमतों में इजाफा करेंगे। आइए जानते हैं इस बारे में थोड़ी डिटेल में...