Get App

Gold Price: डॉलर सहित इन कारणों से गिरे सोने के दाम, क्या आगे चढ़ेंगे इसके भाव

इंटरनेशनल मार्केट में सोने चांदी की कीमतों में दबाव है लेकिन हाल के दिनों में ऐसी कई चीजें हुई हैं जिनका सीधा असर सोने -चांदी खरीदारी पर पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2023 पर 5:37 PM
Gold Price: डॉलर सहित इन कारणों से गिरे सोने के दाम, क्या आगे चढ़ेंगे इसके भाव
लगातार तीसरे हफ्ते डॉलर इंडेक्स में मजबूती बनी हुई है। डॉलर इंडेक्स लगातार दूसरे दिन 104 के पार निकला है।

इंटरनेशनल मार्केट में सोने चांदी की कीमतों में दबाव है लेकिन हाल के दिनों में ऐसी कई चीजें हुई हैं जिनका सीधा असर सोने -चांदी खरीदारी पर पड़ सकता है। जैसे मॉनसून का कम होना, 29 जून तक शादियों का सीजन, डॉलर में मजबूती और RBI का 2000 रुपए के नोट के सिस्टम से बाहर करने की बात। तो इन तमाम चीजों का बुलियन बाजार पर क्या और कितना असर पड़ेगा। आइए देखते है।

शादियां और सोना-चांदी

3 मई से 27 जून तक शादियों का सीजन है। शादियों में सोने के गहनों की मांग ज्यादा होती है। इस दौरान ब्राइडल गहनों की मांग ज्यादा बढ़ती है। सोने की कुल बिक्री का 50% सिर्फ शादियों में ही होती है। बिक्री में ब्राइडल गहनों की 50% हिस्सेदारी होती है। जनवरी-जून के बीच 70 लाख शादियां हुई है। चीन के बाद सोने का सबसे ज्यादा खपत भारत में हुआ। देश में सोने की सालाना खपत 800-850 टन है। जबकि देश में कुल ग्लोबल उत्पादन का 33% सोना इंपोर्ट होता है।

शादी में 50-55 फीसदी मांग 22, 20, 18 कैरेट सोने की होती है जबकि रोजाना 35-40 फीसदी मांग 22, 18 कैरेट सोने की होती है। वहीं फैशन में सोने की मांग केवल 5-10 फीसदी होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें