इंटरनेशनल मार्केट में सोने चांदी की कीमतों में दबाव है लेकिन हाल के दिनों में ऐसी कई चीजें हुई हैं जिनका सीधा असर सोने -चांदी खरीदारी पर पड़ सकता है। जैसे मॉनसून का कम होना, 29 जून तक शादियों का सीजन, डॉलर में मजबूती और RBI का 2000 रुपए के नोट के सिस्टम से बाहर करने की बात। तो इन तमाम चीजों का बुलियन बाजार पर क्या और कितना असर पड़ेगा। आइए देखते है।