सोने (Gold) की कीमतों में 4 दिसंबर को जबर्दस्त तेजी दिखी। कीमतें 2,146 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। इसका असर गोल्ड की घरेलू कीमतों पर पड़ा। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड का प्राइस 4 दिसंबर को 12:14 बजे 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 63,739 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सुबह कारोबार शुरू होने पर फरवरी एक्सपायरी वाला गोल्ड का फ्यूचर कॉनट्रैक्ट तेजी के साथ खुलने के बाद 64,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पहली बार गोल्ड ने इस लेवल को छुआ। गोल्ड इस साल 16 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।