इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग (Israel-Hamas War) के बीच सोने की चमक बढ़ी है। लगातार तीसरे हफ्ते कोमेक्स गोल्ड (COMEX Gold) प्रति आउंस उछलकर 2 हजार डॉलर के पार पहुंच गया। इजराइल और हमास के बीच की लड़ाई के पश्चिमी एशिया के और देशों तक पहुंचने की आशंका ने इसकी चमक बढ़ाई है। इसके चलते निवेशक सुरक्षित ठिकाने के तौर पर गोल्ड की तरफ भाग रहे हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में एक बार गोल्ड 2000 डॉलर के नीचे आ गया था क्योंकि इजराइल ने गाजा पर जमीनी हमले की जो योजना बनाई थी, उसे रोक दिया था। हालांकि 26 और 27 अक्टूबर को सीमित हमले ने जमीनी हमले की आशंका बढ़ा दी जिसने युद्ध के विस्तार की चिंता बढ़ा दी है। कोटक सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी रिसर्च) रविंद्र राव के मुताबिक गोल्ड में बुलिश रुझान बना रहेगा।