Get App

Israel-Hamas War ने बढ़ाई गोल्ड की चमक, अभी और कितना चढ़ेगा भाव?

इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग (Israel-Hamas War) के बीच सोने की चमक बढ़ी है। लगातार तीसरे हफ्ते कोमेक्स गोल्ड (COMEX Gold) प्रति आउंस उछलकर 2 हजार डॉलर के पार पहुंच गया। इजराइल और हमास के बीच की लड़ाई के पश्चिमी एशिया के और देशों तक पहुंचने की आशंका ने इसकी चमक बढ़ाई है। इसके चलते निवेशक सुरक्षित ठिकाने के तौर पर गोल्ड की तरफ भाग रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2023 पर 7:12 PM
Israel-Hamas War ने बढ़ाई गोल्ड की चमक, अभी और कितना चढ़ेगा भाव?
पश्चिमी एशिया में कैसी स्थिति रहती है, इससे गोल्ड की आगे की चाल तय होगी।

इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग (Israel-Hamas War) के बीच सोने की चमक बढ़ी है। लगातार तीसरे हफ्ते कोमेक्स गोल्ड (COMEX Gold) प्रति आउंस उछलकर 2 हजार डॉलर के पार पहुंच गया। इजराइल और हमास के बीच की लड़ाई के पश्चिमी एशिया के और देशों तक पहुंचने की आशंका ने इसकी चमक बढ़ाई है। इसके चलते निवेशक सुरक्षित ठिकाने के तौर पर गोल्ड की तरफ भाग रहे हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में एक बार गोल्ड 2000 डॉलर के नीचे आ गया था क्योंकि इजराइल ने गाजा पर जमीनी हमले की जो योजना बनाई थी, उसे रोक दिया था। हालांकि 26 और 27 अक्टूबर को सीमित हमले ने जमीनी हमले की आशंका बढ़ा दी जिसने युद्ध के विस्तार की चिंता बढ़ा दी है। कोटक सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी रिसर्च) रविंद्र राव के मुताबिक गोल्ड में बुलिश रुझान बना रहेगा।

केंद्रीय बैंक भी तय करेंगे गोल्ड की चाल

हाल ही में यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ECB) ने ब्याज दरों की बढ़ोतरी के सिलसिले को रोक दिया। इसके अलावा अब बैंक ऑफ जापान, बैंक ऑफ इंग्लैंड और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग्स होने वाली है। इन बैठकों में किस बात पर फैसला होगा, इसका पूरे मार्केट पर असर पड़ेगा और गोल्ड की चमक पर भी असर होगा। जैसे कि अमेरिकी फेड अगर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता है तो इससे डॉलर मजबूत होगा जिससे गोल्ड की चमक फीकी होगी। हालांकि मार्केट की अनिश्चितता और सप्लाई-डिमांड पर गोल्ड की चमक अधिक निर्भर होती है।

अमेरिका जाने में अब ₹94 हजार और होंगे खर्च, इस नए नियम ने बढ़ा दिया बोझ

रिकॉर्ड हाई पर पहुंच सकता है सोना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें