वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के मुताबिक दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गोल्ड कंज्यूमर भारत के बाजार में सोने की रिकॉर्ड ऊंची कीमतो की वजह से अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सोने की मांग सात प्रतिशत घटकर 158.1 टन रह गई। इस साल भारत में सोने की खरीदारी सबसे कम होने का अनुमान है क्योंकि 2020 में कोविड-19 महामारी ने दूसरे सबसे बड़े खपत वाले देश को प्रभावित किया है, ऊंची घरेलू कीमतें खरीदारों को डरा रही हैं।