भारत में सोने पर कम्पलसरी हॉलमार्किंग किये जाने के आदेश है। फिर भी गाहे-बगाहे बिना हॉलमार्किंग के बारे में अप्रिय खबरें आती रहती हैं। कई जगहों पर नकली हॉलमार्किंग किये जाने की खबर आती रहती है। बीआईएस को इस बारे में टिप्स मिलने पर नकली हॉलमार्किंग करने वालों पर अपना शिकंजा कसा है। बीआईएस ने आज इस गोरखधंधे के खिलाफ अभियान चलाते हुए छापेमारी की है। BIS ने महाराष्ट्र के 6 जगहों पर छापे मारे हैं। बीआईएस ने मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर में छापे मारे हैं। इसमें से 2 दुकानों से नकली हॉलमार्किंग वाले गहने जब्त किये गये हैं। छापे में BIS ने 2.75 किलो ज्वेलरी जब्त की है। जब्त की गई इन ज्वेलरी की कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।