Get App

सोने पर नकली हॉलमार्किंग पर चला BIS डंडा, महाराष्ट्र के 6 जगहों पर छापा मारकर 2.75 किलो ज्वेलरी की जब्त

BIS नकली हॉलमार्किंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के 6 स्थानों पर छापेमारी की है। BIS को इस जानकारी मिली थी कि नकली हॉलमार्किंग का गोरखधंधा चल रहा है। दुकानदार सोने पर नकली हॉलमार्किंग कर रहे हैं। दुकानदार बिना जांच ही हॉलमार्किंग कर रहे हैं। जबकि कि BIS की लैब में सोने की हॉलमार्किंग होती है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 23, 2023 पर 3:19 PM
सोने पर नकली हॉलमार्किंग पर चला BIS डंडा, महाराष्ट्र के 6 जगहों पर छापा मारकर 2.75 किलो ज्वेलरी की जब्त
BIS ने नकली हॉलमार्किंग की टिप्स मिलने पर आज मुंबई के झवेरी बाजार, ठाणे, पुणे और नागपुर में छापा मारा

भारत में सोने पर कम्पलसरी हॉलमार्किंग किये जाने के आदेश है। फिर भी गाहे-बगाहे बिना हॉलमार्किंग के बारे में अप्रिय खबरें आती रहती हैं। कई जगहों पर नकली हॉलमार्किंग किये जाने की खबर आती रहती है। बीआईएस को इस बारे में टिप्स मिलने पर नकली हॉलमार्किंग करने वालों पर अपना शिकंजा कसा है। बीआईएस ने आज इस गोरखधंधे के खिलाफ अभियान चलाते हुए छापेमारी की है। BIS ने महाराष्ट्र के 6 जगहों पर छापे मारे हैं। बीआईएस ने मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर में छापे मारे हैं। इसमें से 2 दुकानों से नकली हॉलमार्किंग वाले गहने जब्त किये गये हैं। छापे में BIS ने 2.75 किलो ज्वेलरी जब्त की है। जब्त की गई इन ज्वेलरी की कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

नकली हॉलमार्किंग पर BIS की सख्ती जारी

नकली हॉलमार्किंग पर BIS ने सख्ती बढ़ा दी है। BIS को इस जानकारी मिली थी कि नकली हॉलमार्किंग का गोरखधंधा जोर-शोर से चल रहा है। इसमें दुकानदार सोने पर नकली हॉलमार्किंग करते थे। इस कालाबाजार के तहत दुकानदार बिना जांच ही हॉलमार्किंग करते थे। गौरतलब है कि BIS की लैब में सोने की हॉलमार्किंग होती है। इसलिए नकली हॉलमार्किंग की टिप्स मिलने पर आज BIS ने मुंबई के झवेरी बाजार में छापा मारा। झवेरी बाजार एशिया का सबसे बड़ा सोने का बाजार माना जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें