Dussehra 2023 : भारत में दशहरा का खास महत्व है। दशहरे के शुभ मुहूर्त में नए उद्यमों की शुरुआत और सोने की खरीद को अच्छा माना जाता है। पीढ़ियों से भारत में सोने की खरीद मुख्य रूप से सिक्के, बार और आभूषण जैसी भौतिक संपत्तियों के रूप में की जाती रही है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के रीजनल सीईओ सोमसुंदरम पीआर के मुताबिक रिटेल कारोबारियों से जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है कि दशहरा उत्सव के आसपास सोने के आभूषणों की मांग में अच्छी बढ़ोतरी होती है।