Get App

Dussehra 2023 : दशहरे पर करना चाहते हैं सोने में शुभ निवेश, आइए जानते हैं कौन सा निवेश विकल्प है बेहतर

Dussehra 2023 : एक्सिस सिक्योरिटीज में रिसर्च एनालिस्ट- कमोडिटीज देवेया गगलानी का कहना है कि फिजिकल गोल्ड खरीदने में बहुत जोखिम होता है। इसको स्टोर करके रखना अपने में एक बड़ी परेशानी है। फिजिकल गोल्ड खरीदने में चोरी और अशुद्धि जैस जोखिम होते हैं। वहीं, डिजिटल गोल्ड में ये सभी जोखिम और परेशानियां नहीं होती। कोई भी व्यक्ति म्यूचुअल फंड, एसजीबी और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) जैसे तरीकों से सोने में डिजिटल निवेश कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2023 पर 2:23 PM
Dussehra 2023 : दशहरे पर करना चाहते हैं सोने में शुभ निवेश, आइए जानते हैं कौन सा निवेश विकल्प है बेहतर
Gold buying on Dussehra : इस दशहरे पर सोना खरीदने का सबसे अच्छा तरीका निवेशक के निवेश लक्ष्यों और जोखिम उठाने की क्षमता पर निर्भर करता है। अगर आप लिक्विड और कम लागत वाले निवेश की तलाश में हैं तो एसजीबी सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है

Dussehra 2023 : भारत में दशहरा का खास महत्व है। दशहरे के शुभ मुहूर्त में नए उद्यमों की शुरुआत और सोने की खरीद को अच्छा माना जाता है। पीढ़ियों से भारत में सोने की खरीद मुख्य रूप से सिक्के, बार और आभूषण जैसी भौतिक संपत्तियों के रूप में की जाती रही है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के रीजनल सीईओ सोमसुंदरम पीआर के मुताबिक रिटेल कारोबारियों से जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है कि दशहरा उत्सव के आसपास सोने के आभूषणों की मांग में अच्छी बढ़ोतरी होती है।

हाल के वर्षों में हमें डिजिटल गोल्ड में होने वाले निवेश में बढ़त देखने को मिली है। डिजिटल गोल्ड देश में नया ट्रेंड बनके उभरा है। सरकार की तरफ से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की शुरुआत के बाद इस ट्रेंड में और तेजी आई है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 2.5 फीसदी का अतिरिक्त सालाना रिटर्न मिलता है, जिससे इसके कैपिटल एप्रीशिएशन में बढ़त होती है।

एक्सिस सिक्योरिटीज में रिसर्च एनालिस्ट- कमोडिटीज देवेया गगलानी ( Deveya Gaglani) का कहना है कि फिजिकल गोल्ड खरीदने में बहुत जोखिम होता है। इसको स्टोर करके रखना अपने में एक बड़ी परेशानी है। फिजिकल गोल्ड खरीदने में चोरी और अशुद्धि जैस जोखिम होते हैं। वहीं, डिजिटल गोल्ड में ये सभी जोखिम और परेशानियां नहीं होती। कोई भी व्यक्ति म्यूचुअल फंड, एसजीबी और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) जैसे तरीकों से सोने में डिजिटल निवेश कर सकता है।

यहां हम आपको सोने में डिजिटल निवेश के विकल्पों और उनके फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें